मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. County grand jury nominated
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 सितम्बर 2017 (16:47 IST)

न्यू काउंटी ग्रेंड जूरी नामित

न्यू काउंटी ग्रेंड जूरी नामित - County grand jury nominated
सैन डिएगो। सैन डिएगो काउंटी के लिए ग्रेंड जूरी को नामित कर दिया है। सैन डिएगो स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर जेफ ब्राइसन को वर्ष 2017-18 के लिए प्रमुख (चेयरपर्सन) नामित किया गया था। जेफ साइकोलॉजी के प्रोफेसर थे और उनके नेतृत्व में 10 जुलाई, 2017 से जूरी ने अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया।  
 
सरकारी एजेंसियों ने बताया है कि जूरी में छह महिलाएं और 13 पुरुष शामिल हैं जिन्हें करीब 90 कार्यकर्ता आवेदकों से चुना गया है। इस लोगों का कार्यकाल एक वर्ष का होता है जिसके बारे में राज्य के संविधान में प्रावधान किया गया है।
 
राज्य के संविधान के अनुसार ‍अनिवार्य तौर पर प्रभावी यह काउंटी के लिए स्थान किया जाने वाला पूर्णकालिक निगरानी संस्था है जोकि शहर की कार्यप्रणाली और काउंटी की सरकारी एजेंसियों के कामकाज पर निगाह रखती है।
ये भी पढ़ें
हीरल तिपिरनेनी एरिजोना से कांग्रेस की दावेदार