शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pro Kabaddi League, U Mumba
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (00:23 IST)

प्रो कबड्डी : यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को हराया

Pro Kabaddi League
नई दिल्ली। यू मुम्बा ने यहां त्यागराज स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरुवार को बेंगलुरु बुल्स को 42-30 से हराकर वीवो प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र में अपनी नौवीं जीत दर्ज की। 
           
मुंबई की 17 मैचों में यह नौवीं जीत है और वह 49  अंकों के साथ जोन ए तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ बेंगलुरु की इतने ही मैचों में यह 11वीं हार रही और वह  34  अंकों के साथ पांचवें स्थान पर कायम है।  
           
इससे पहले कल दबंग दिल्ली को यूपी योद्धा ने एकतरफा अंदाज में 45-16 से धो दिया था। दिल्ली की अपने घरेलू चरण में यह लगातार पांचवीं हार रही थी। दिल्ली जोन बी में 17 मैचों में 12  मैच हार चुकी है। यूपी की 17  मैचों में यह छठी जीत थी और वह 48 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की: विराट कोहली