शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Srinagar Jammu Kashmir
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 सितम्बर 2017 (20:41 IST)

मोहर्रम के 8वें दिन के मद्देनजर श्रीनगर में पाबंदियां

मोहर्रम के 8वें दिन के मद्देनजर श्रीनगर में पाबंदियां - Srinagar Jammu Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के कई इलाकों में मोहर्रम के 8वें दिन के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर शुक्रवार को पाबंदियां लगा दी गईं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी के 8 थाना क्षेत्रों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाबंदियां लगाई गई हैं।
 
उन्होंने बताया कि करन नगर, शहीद गुंज, बाटमालू, शेरगारी, मैसूमा, कोठीबाग, क्रालखुद और राम मुंशी बाघ थाना क्षेत्रों में मोहर्रम को देखते हुए पाबंदियां लगाई गई हैं। मोहर्रम का पारंपरिक जुलूस इन इलाकों से होकर गुजरता था लेकिन वर्ष 1990 में आतंकवाद फैलने के बाद से इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। 
 
अधिकारियों का कहना है कि मजहबी मजमों का इस्तेमाल अलगाववादी सियासत का प्रचार करने के लिए होता है, वहीं घाटी के अन्य हिस्सों में जनजीवन सामान्य है। (भाषा)