शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , गुरुवार, 17 अप्रैल 2014 (17:28 IST)

सेंसेक्स 352 अंक चढ़ा

सेंसेक्स 352 अंक चढ़ा -
FILE
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगातार तीन दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को विदेशी कोषों की मूल्यवर्धन वाली लिवाली से 352 अंक की छलांग लगा गया। टीसीएस और एचसीएल टेक के चौथी तिमाही के बेहतर नतीजों से बाजार की धारणा को बल मिला।

पिछले तीन सत्रों में 438 अंक गंवाने वाला 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 351.61 अंक या 1.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,628.84 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 104.10 अंक या 1.56 फीसदी की बढ़त के साथ 6,779.40 अंक पर पहुंच गया।

ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों ने ब्याज दर आधारित रीयल्टी, वाहन व धातु कंपनियों के शेयरों में लिवाली की। पिछले दिनों इन शेयरों में गिरावट आई थी। उन्होंने कहा कि टीसीएस, एचसीएल व माइंडट्री के बेहतर नतीजों से बाजार की धारणा को बल मिला।

एशियाई बाजारों में मजबूती के रुख तथा यूरोप में बेहतर शुरुआत से यहां धारणा को बल मिला। इंफोसिस व टीसीएस के शेयरों में एक प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 958.75 रुपए पर पहुंच गया। कल रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे आने हैं।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में 29 में बढ़त रही। एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लि., भारती एयरटेल, भेल, गेल, हिंडाल्को, आईटीसी, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, टाटा पावर व टाटा स्टील के शेयरों में भी अच्छा लाभ रहा।

रीयल्टी खंड का सूचकांक 2.79 प्रतिशत चढ़ा। वाहन में 2.25 प्रतिशत, धातु में 1.85 प्रतिशत व बैंकिंग में 1.78 प्रतिशत की बढ़त रही। (भाषा)