शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. आईटी खबर
Written By WD

बदल गया है आपकी फेसबुक प्रोफाइल का ‍लुक

बदल गया है आपकी फेसबुक प्रोफाइल का ‍लुक -
FILE
फेसबुक आज हम सब की जिंदगी का हिस्सा बन गया है। हम सभी दिन में कई बार फेसबुक इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक का लेआउट हमारी आंखों में बस गया है, लेकिन शायद आपको मालूम न हो कि फेसबुक खुद को लगातार बदल रहा है।

इस बदलाव में डिज़ाइन, ले आउट, नए फीचर के साथ साथ आकर्षक फॉन्ट भी शामिल हैं। हम में से कई फेसबुक यूज़र्स इन बदलावों को देख भी रहे हैं और जो बदलाव भविष्य में किए जा रहे हैं, उनकी सूचना भी फेसबुक प्रोफाइल पेज पर दे रहा है।

फेसबुक ने लगातार अपनी सेवाओं में सुधार किया है और खुद को बेहतर करने की कोशिश की है, जो उसकी कामयाबी का यह बड़ा राज़ है। आइए देखते है आखिर ऐसा क्या बदल गया है फेसबुक में।

-फेसबुक ने अपने फॉट साइज़ में बदलाव किया है, जहां पहले काफी छोटे फॉन्ट दिखते थे, वहां अब काफी बड़े फॉन्ट देखने को मिल रहे हैं। इस वजह से अब लोगों को फेसबुक पर लिखी बातें और जानकारी पढ़ने में आसानी होगी। इसके साथ ही अब फेसबुक पर अपने दोस्तों की फोटो भी बड़े साइज़ में देख सकते हैं।

अगले पन्ने पर, यूजर फ्रेंडली और क्षेत्रीय भाषा...


FILE
-फेसबुक ने अपने लुक एंड फील में भी बदलाव किए हैं। अब आपको अपने फेसबुक प्रोफाइल के राइट साइड पर ट्रेंडिंग तो दिखता ही है, इसके साथ ही पेज पर कलर कॉम्बिनेशन को आकर्षक बनाया गया है।

-नए बदलाव के तहत अंग्रेज़ी के साथ ही क्षेत्रीय भाषा भी अब फेसबुक पर अधिक आकर्षक दिखती है। बदलाव के बाद फेसबुक अब और भी यूज़र फ्रेंडली हो गया है और इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

- अब आप फेसबुक पर पहले की अपेक्षा बड़े फोटो लगा सकते हैं जिससे पेज और भ‍ी आकर्षक हो जाता है।

- सीएनएन ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक में अब ट्रांसजेंडर, इंटरसेक्‍स जैसी भी कैटेगरी शामिल हो गई हैं। हालांकि यह सुविधा फेसबुक ने अभी सिर्फ अमेरिकी यूजर्स के लिए ही रखी है।