सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. नवरात्रि
  4. mahashtami poojan muhurat
Written By

महाष्टमी और महानवमी के सबसे अच्छे और शुभ मुहूर्त यहां पढ़ें...

महाष्टमी और महानवमी के सबसे अच्छे और शुभ मुहूर्त यहां पढ़ें... - mahashtami poojan muhurat
नवरात्रि महापर्व समापन की तरफ बढ़ रहा है। सभी को बेसब्री से अब महाष्टमी-महानवमी की प्रतीक्षा है। आइए जानें महाष्टमी और महानवमी पूजन के शुभ और सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त... 
 
नवरात्रि 2018: अष्टमी - 
शारदीय नवरात्रि की दुर्गा पूजा के लिए अष्टमी 17 अक्टूबर 2018, बुधवार को है। इस दिन महागौरी पूजन के साथ दुर्गा अष्टमी पूजन भी किया जाएगा।
 
नवमी तिथि का निर्णय - 
शारदीय नवरात्रि का नौवां दिन 18 अक्‍टूबर को है। इस दिन नवरात्रि का आखिरी व्रत या उपवास होगा। नवमी और अष्टमी इन दिनों में कन्या पूजा की जाएगी।
 
अष्‍टमी तिथि प्रारंभ: 16 अक्‍टूबर 2018 की सुबह 10 बजकर 16 मिनट से
अष्‍टमी तिथि समाप्‍त:  17 अक्‍टूबर 2018 की दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक
 
 
17 अक्‍टूबर 2018 को कन्‍या पूजन के दो शुभ मुहूर्त हैं 
 
सुबह 6 बजकर 28 मिनट से 9 बजकर 20 मिनट तक
ये भी पढ़ें
इस फेस्टिव सीजन 'शॉर्ट लेंथ अनारकली सूट' को इन 4 तरीकों से करें कैरी