• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. What did the Chief Election Commissioner say about elections in summer
Last Updated : सोमवार, 3 जून 2024 (15:23 IST)

गर्मी में चुनाव को लेकर क्या बोले मुख्‍य चुनाव आयुक्त?

कहा- जम्मी कश्मीर में जल्द शुरू करेंगे चुनाव प्रक्रिया

CEC Rajiv Kumar
Chief Election Commissioner Rajiv Kumar News: मुख्‍य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनावों से सबसे बड़ी सीख यह मिली कि चुनाव प्रक्रिया गर्मियों से पहले पूरी की जानी चाहिए। लोकसभा चुनाव गर्मियों में 7 चरणों में कराए गए थे। गर्मी के कारण मतदान का प्रतिशत कम रहा है। 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर सीईसी ने कहा कि संपूर्ण मतगणना प्रकिया पूरी तरह से मजबूत है। 
 
जम्मू कश्मीर में जल्द चुनाव : सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हम जम्मू कश्मीर में बहुत जल्द चुनाव प्रक्रिया शुरू करेंगे। लोकसभा चुनाव में यहां हुए मतदान प्रतिशत से हम काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि कई दलों के प्रतिनिधिमंडलों द्वारा उठाए सभी मुद्दों को हल किया गया। हालांकि भारतीय चुनावों की प्रणाली ऐसी है कि इसमें चुनाव के बाद भी जांच की गुंजाइश होती है। ALSO READ: भारत के मतदाताओं ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, CEC ने कहा- हम लापता नहीं थे
 
निर्वाचन आयोग ने अनेक चुनौतियों से पार पाते हुए मतदान केंद्रों तक पहुंचकर मतदान करने वाले मतदाताओं के प्रति शनिवार को ‘गहरी कृतज्ञता’ व्यक्त की। आयोग ने यह टिप्पणी लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान के बाद की। चुनाव की घोषणा 16 मार्च को की गई थी, जबकि पहला चरण 19 अप्रैल को हुआ था। आखिरी चरण का मतदान 1 जून को हुआ था। मतगणना 4 जून को होगी। ALSO READ: मतदाता जागरूकता में टॉप पर रहा राजस्थान, चुनाव आयोग ने जारी की सोशल मीडिया रैंकिंग
 
निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि भारतीय मतदाताओं ने 18वीं लोकसभा के गठन के लिए अपने सबसे प्रिय अधिकार का प्रयोग किया है। भारतीय लोकतंत्र और भारतीय चुनाव ने एक बार फिर कमाल किया है। महान भारतीय मतदाताओं ने जाति, पंथ, धर्म, सामाजिक-आर्थिक और शैक्षिक पृष्ठभूमि से परे जाकर एक बार फिर यह कर दिखाया है। ALSO READ: Exit Poll पर पहली बार बोलीं सोनिया गांधी, कहा- थोड़ा इंतजार तो कीजिए
 
असली विजेता मतदाता : निर्वाचन आयोग ने कहा कि असली विजेता भारतीय मतदाता है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू तथा निर्वाचन आयोग परिवार मतदाताओं के प्रति बहुत आभारी हैं, जो अनेक चुनौतियों से पार पाते हुए मतदान केंद्र तक पहुंचे।
 
आयोग ने कहा कि वह सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता है। आयोग ने कहा कि अपनी जोरदार भागीदारी के माध्यम से मतदाताओं ने भारतीय संविधान के संस्थापकों द्वारा व्यक्त किए गए उस विश्वास को बरकरार रखा है, जो उन्होंने आम भारतीय को मताधिकार का अधिकार सौंपने समय जताया था।
 
चुनाव मशीनरी के प्रति आभार : निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा बलों सहित सम्पूर्ण चुनाव मशीनरी के प्रति भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने भीषण गर्मी, दुर्गम क्षेत्रों जैसी चुनौतियों का सामना करते हुए तथा विविध जनसांख्यिकी में कानून और व्यवस्था का प्रबंधन करते हुए, पूरे देश में मतदाताओं को सुचारू, शांतिपूर्ण माहौल प्रदान करने में समर्पण और प्रतिबद्धता दिखाई। 
 
आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को भी धन्यवाद दिया और उन्हें भारतीय चुनाव का महत्वपूर्ण आधार बताया। आयोग ने मीडिया को भी उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। बयान कहा गया है कि सौ वर्ष से अधिक आयु वाले, बुजुर्ग, दिव्यांग और ट्रांसजेंडर द्वारा डाले गए वोट का महत्व कई लोगों, खासकर युवाओं के लिए प्रेरणादायी है, जो लोकतंत्र को और आगे ले जाएंगे। उसने कहा कि हम लोगों ने सामूहिक प्रयासों के कारण लोकतंत्र के पहियों को घुमाए रखा है। सीईसी कुमार पिछले दो वर्षों से संसदीय चुनावों की व्यक्तिगत रूप से तैयारी कर रहे थे। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
मोदी समेत कई दिग्गजों के भाग्य का कल होगा फैसला, रायबरेली से तिरुवनंतपुरम तक इन सीटों पर रहेंगी सबकी नजरें