शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. waseem rizvi files petition in supreme court against 26 ayats of quran
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (22:10 IST)

कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए वसीम रिजवी की याचिका, मुस्लिम भड़के

कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए वसीम रिजवी की याचिका, मुस्लिम भड़के - waseem rizvi files petition in supreme court against 26 ayats of quran
लखनऊ। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व प्रमुख वसीम रिजवी ने कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है। रिजवी ने अपनी याचिका में कहा है कि कुरान की ये आयतें बाद में जोड़ी गई हैं और ये आतंकवाद को बढ़ाना देने वाली हैं। इस याचिका के बाद मुस्लिमों में रिजवी के खिलाफ गुस्सा भड़क गया है। 
 
शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने वसीम की इस विवादित याचिका का विरोध किया है। वहीं, शियाने हैदर-ए कर्रार वेलफेयर एसोसिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी डंपी ने रिजवी का सिर काटकर लाने वाले व्यक्ति को 20000 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। जाफरी ने कहा कि रिजवी ने मुस्लिम समुदाय की आस्था पर चोट पहुंचाई है, अत: उन पर तत्काल मुकदमा दर्ज उन्हें जेल पहुंचाना चाहिए। 
 
वहीं, मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि रिजवी पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल गिरफ्तार करने की सरकार से मांग की है। उन्होंने कड़े लहजे में कहा कि यदि सरकार वसीम की गिरफ्तारी नहीं करती है तो इसका मतलब है कि वह देश में फसाद फैलाना चाहती है। 
ये भी पढ़ें
भोपाल, इंदौर में रविवार या सोमवार से लग सकता है नाइट कर्फ्यू, सोशल डिस्टेंसिंग ‌के लिए दुकानों पर लगेंगी रस्सियां, आयोजनों पर भी कुछ पाबंदी