शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. UP by election results 2018 Gorakhpur Phulpur
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 मार्च 2018 (00:06 IST)

गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में भाजपा की हार

गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव में भाजपा की हार - UP by election results 2018 Gorakhpur Phulpur
उत्तरप्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा के लिए हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने भाजपा से दोनों सीटें छीन लीं। फूलपुर में  सपा के नागेन्द्रसिंह पटेल ने भाजपा के कौशलेन्द्रसिंह पटेल को 59 हजार 460 मतों से हराया। दूसरी ओर गोरखपुर में समाजवादी पार्टी के ही प्रवीण निषाद ने भाजपा उपेन्द्रदत्त शुक्ल को हराया। 
 
बिहार उपचुनाव परिणाम... (लाइव)


* फूलपुर में समाजवादी पार्टी 59 हजार 613 मतों से विजयी
* गोरखपुर सीट भाजपा हारी। समाजवादी पार्टी प्रवीण निषाद जीते। 

* गोरखपुर में 29वें राउंड के बाद सपा उम्मीदवार 24 हजार 723 वोटों से आगे। 
* फूलपुर में 29वें राउंड के बाद सपा प्रत्याशी 51166 वोटों से आगे
* फूलपुर में 26वें राउंड के बाद 38681 वोटों की बढ़त।
* गोरखपुर सपा उम्मीदवार 24वें राउंड के बाद 24 हजार 413 वोटों से आगे।
* गोरखपुर सपा उम्मीदवार 25वें राउंड के बाद 23 हजार 034 वोटों से आगे। 
* गोरखपुर सपा उम्मीदवार 21वें राउंड के बाद 26 हजार 146 वोटों से आगे।
* फूलपुर में 23वें राउंड के बाद सपा उम्मीदवार नागेन्द्रसिंह पटेल 33 हजार 253 वोटों से आगे।
* फूलपुर में 20वें राउंड के बाद सपा उम्मीदवार नागेन्द्रसिंह पटेल 30 हजार 109 वोटों से आगे। कांग्रेस उम्मीदवार यहां निर्दलीय अतीक अहमद के बाद चौथे स्थान पर चल रहे हैं। 
* गोरखपुर सपा उम्मीदवार 20वें राउंड के बाद 28 हजार 258 वोटों से आगे। 
* गोरखपुर सपा उम्मीदवार 19वें राउंड के बाद 28 हजार 737 वोटों से आगे।
* फूलपुर में 18वें राउंड के बाद सपा उम्मीदवार नागेन्द्रसिंह पटेल 30 हजार 189 वोटों से आगे। कांग्रेस उम्मीदवार यहां निर्दलीय अतीक अहमद के बाद चौथे स्थान पर चल रहे हैं। 
* गोरखपुर सपा उम्मीदवार 18वें राउंड के बाद 28 हजार 372 वोटों से आगे।
* गोरखपुर में सपा उम्मीदवार 16वें राउंड के बाद 26 हजार 510 वोटों से आगे।  
* ममता बनर्जी ने यूपी के चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा के अंत की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने अखिलेश यादव और मायावती को बधाई दी है। 
* फूलपुर में 17वें राउंड के बाद सपा उम्मीदवार नागेन्द्रसिंह पटेल 30 हजार 175 वोटों से आगे। कांग्रेस उम्मीदवार यहां निर्दलीय अतीक अहमद के बाद चौथे स्थान पर चल रहे हैं। 
* गोरखपुर सपा उम्मीदवार 16वें राउंड के बाद 24 हजार 569 वोटों से आगे।  
* फूलपुर में निर्दलीय बाहुबली उम्मीदवार अतीक अहमद को मिले 24 हजार 150 वोट।
* गोरखपुर सपा उम्मीदवार 15वें राउंड के बाद 23 हजार 130 वोटों से आगे।
* फूलपुर में 16वें राउंड के बाद सपा उम्मीदवार नागेन्द्रसिंह पटेल 27 हजार 624 वोटों से आगे। कांग्रेस उम्मीदवार यहां निर्दलीय अतीक अहमद के बाद चौथे स्थान पर चल रहे हैं। 
* फूलपुर में 15वें राउंड के बाद सपा उम्मीदवार 22  हजार 842 वोटों से आगे। 
* फूलपुर में निर्दलीय बाहुबली उम्मीदवार अतीक अहमद को मिले 20 हजार 468से ज्यादा वोट।
* गोरखपुर सपा उम्मीदवार 13वें राउंड के बाद 14 हजार 937 वोटों से आगे।  
* फूलपुर में निर्दलीय बाहुबली उम्मीदवार अतीक अहमद को मिले 14 हजार से ज्यादा वोट। 
* फूलपुर में 14वें राउंड के बाद सपा उम्मीदवार 20 हजार 495 वोटों से आगे। 
* गोरखपुर सपा उम्मीदवार 12वें राउंड के बाद 14 हजार 668 वोटों से आगे। 
* फूलपुर में 12वें राउंड के बाद सपा उम्मीदवार 15 हजार 759 वोटों से आगे। 
* गोरखपुर सपा उम्मीदवार 9वें राउंड के बाद 14652 वोटों से आगे।  
* गोरखपुर में सपा के प्रवीण निषाद 10 हजार 598 वोटों से आगे। 
* गोरखपुर में सपा उम्मीदवार आठवें राउंड के बाद 10 हजार 598 वोटों से आगे।
* गोरखपुर में सातवें राउंड के बाद सपा 9466 वोटों से आगे। 
* फुलपूर में सपा उम्मीदवार 15 हजार 713 वोटों से आगे हुआ।
* गोरखपुर सीट पर भी अंतर बढ़ा। सपा उम्मीदवार 7139 मतों से आगे।
* गोरखपुर में पांचवें राउंड की मतगणना के बाद सपा उम्मीदवार 3760 वोटों से आगे। 
* फूलपुर में सपा उम्मीदवार नागेन्द्र पटेल 14299 वोटों से आगे।
* मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में चौथे चरण के बाद सपा 3 हजार से ज्यादा वोटो से आगे। 
* उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य के फूलपुर में भाजपा 12000 से ज्यादा मतों से पीछे।
* गोरखपुर और फूलपुर में सपा आगे। 
* योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में भाजपा पीछे।
* गोरखपुर में मतगणना को लेकर विपक्ष का हंगामा। 
*  गोरखपुर में 9 राउंड की मतगणना पूरी, पहले राउंड के नतीजो ही घोषित किए गए। 
* फूलपुर में सपा ने मजबूत की बढ़त, नागेंद्र सिंह लगभग सात हजार मतों से आगे।
* गोरखपुर में कम हुई भाजपा की बढ़त, शुक्ला अभी भी 2000 वोटो से आगे।  
* फूलपुर में सपा आगे, नागेंद्र सिंह 3600 वोटो से आगे। 
* उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कम मतदान का असर पड़ा। 
* फूलपुर में सपा के नागेंद्र सिंह 2400 से ज्यादा मतों से आगे। 
* फूलपुर में कम हुई सपा की बढ़त, नागेंद्र सिंह अभी भी 1000 से ज्यादा मतों से आगे। 
* गोरखपुर में भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ल 3200 वोटों से आगे।
* फूलपुर से सपा 1400 वोटों से आगे। 
* गोरखपुर से सपा उम्मीदवार प्रवीण निषाद ने खड़े किए ईवीएम मशीन पर सवाल। कहा- ईवीएम में छेड़छाड़ कर नतीजे बदले जा रहे हैं।  
* गोरखपुर और फूलपुर में भाजपा आगे। 
* फूलपुर से भाजपा के कौशलेंद्र सिंह पटेल ने बनाई शुरुआती बढ़त। 
* गोरखपुर से भाजपा के उपेंद्र दत्त शुक्ल आगे। 
* गोरखपुर और फूलपुर में योगी आदित्यनाथ और केशवप्रसाद मौर्य की प्रतिष्ठा दांव पर।
* भाजपा ने फूलपुर से कौशलेंद्र सिंह पटेल और गोरखपुर से उपेंद्र दत्त शुक्ल को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इन दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी से प्रवीण निषाद और नागेंद्र प्रताप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।
* कांग्रेस ने इन दोनों सीटों पर मनीष मिश्र और सुरीथा करीम को खड़ा किया है। 
* मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी और 10 बजे तक शुरुआती रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे।
* गोरखपुर में 43 फीसदी मतदाताओं ने जबकि फूलपुर में 37.39 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
* इन उपचुनावों में बसपा ने सपा का समर्थन किया है। 
* मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
* दोनों सीटों पर मतदान 11 मार्च को हुआ था। 
* गोरखपुर सीट से योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस्तीफा दे दिया था। 
* फूलपुर सीट उपमुख्‍यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य के इस्तीफे से रिक्त हुई थी।