शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Surgical Strike in PoK : pak air service network ban
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (08:01 IST)

सर्जिकल हमले के बाद पाक को एक और झटका देने की तैयारी

सर्जिकल हमले के बाद पाक को एक और झटका देने की तैयारी - Surgical Strike in PoK : pak air service network ban
उरी आतंकी हमले के जवाब में पीओके में घुसकर बुधवार देर रात भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नरेंद्र मोदी की सरकार पाकिस्तान को एक और झटका देने की तैयारी कर रही है।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री कार्यालय भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई सेवा नेटवर्क को बंद करने पर विचार कर रहा है। इस नेटवर्क से ही दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानें मिलती हैं और दोनों देशों के विमान एक दूसरे के वायुक्षेत्र का इस्तेमाल करते हैं।
 
सिंधु जल संधि की समीक्षा और एमएफएन पर विचार करने की बातें आने के बाद भारत सरकार पाकिस्तान को घेरने के लिए और भी सख्त कदमों पर विचार कर रही है।
 
उल्लेखनीय है कि फिलहाल कोई भी भारतीय विमान सेवा कंपनी पाकिस्तान के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध नहीं कराते हैं। एक सप्ताह में पाकिस्तान की पांच फ्लाइट्स भारत आती हैं। इससे पहले भारतीय विमान कंपनियों ने सरकार से पाकिस्तानी वायु क्षेत्र में उड़ान न भरने की बात कही थी और नए हवाई मार्ग के इस्तेमाल की अनुमति मांगी थी।
ये भी पढ़ें
भारत के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद चीन हुआ चिंतित, जानिए क्या बोला