गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. china reaction on surgical strikes in pok
Written By
Last Modified: बीजिंग , शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (08:18 IST)

भारत के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद चीन हुआ चिंतित, जानिए क्या बोला

भारत के सर्जिकल ऑपरेशन के बाद चीन हुआ चिंतित, जानिए क्या बोला - china reaction on surgical strikes in pok
भारतीय सेना द्वारा पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद चीन को चिंता सता रही है। उसने भारत और पाकिस्तान से संपर्क करके तनाव को कम करने की उम्मीद जताई है। चीन की ओर से कहा गया है कि बातचीत के जरिए ही किसी भी मसले का हल निकल सकता है और दोनों देशों को तनाव कम कर बात करनी चाहिए।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मीडिया को बताया, पाकिस्तान और भारत के बीच व्याप्त तनाव पर हाल में ही चीन की ओर से दोनों देशों से विभिन्न माध्यमों के जरिए वार्ता शुरू की गयी है। चीन से सवाल किया गया कि उड़ी हमले के बाद इस सप्ताह के शुरुआत में भारत और चीन के बीच पहले आतंक निरोधी वार्ता के बाद यह निर्णय लिया गया था तभी जवाब में चीन ने बताया, हमें उम्मीद है कि भारत और पाकिस्तान अपनी वार्ता को बेहतर बना सकते हैं और शांति व क्षेत्रों में सुरक्षा कायम करने के लिए उचित रूप से कार्रवाई करेंगे।
 
गेंग ने कहा कि चीन की ओर से विभिन्न स्तरों पर दोनों देशों से संपर्क कायम होता है। उन्होंने बताया, भारत और पाकिस्तान के साथ चीन के दोस्ताना संबंध हैं। चीन को उम्मीद है कि दोनों देश अपनी परिस्थितियों से उचित रूप से निबटेंगे और विभिन्न पहलुओं पर संयुक्त रूप से काम करेंगे।
 
प्रेस ब्रीफिंग में प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा, जहां तक पाकिस्तान और भारत में तनाव का सवाल है तो चीन दोनों पक्षों के साथ विभिन्न चैनलों के माध्यम से संवाद कर रहा है। उरी आतंकी हमले के बाद चीन कूटनीतिक तौर पर संतुलन के लिए सतर्क बयान दे रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि चीन भारत और पाकिस्तान का पड़ोसी मित्र देश है।
 
गौरतलब है कि चीन ने हाल में पाकिस्तान की तरफ से आए ऐसे दो बयानों को खारिज कर दिया था कि चीन कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का समर्थन कर रहा है। चीन ने इस पर कहा था कि उसका तटस्था का रुख सतत है।
 
चीन ने जहां उरी हमले की कड़े शब्दो में निंदा की, वहीं ये भी कहा कि स्थिरता कायम रखने के लिए सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, भारत की भी जिम्मेदारी है। जाहिर है चीन की कोशिश यही है कि अपने बयान से किसी भी पक्ष को नाराज ना किया जाए और अपना तटस्थ रवैया भी दिखाया जाए. गुरुवार को पाकिस्तान ने कश्मीर पर अपने विशेष दूतों के तौर पर दो सांसदों को चीन भेजा. ये दोनों सांसद चीन के उप विदेश मंत्री लियू झेनमिन से मुलाकात करेंगे।
ये भी पढ़ें
सर्जिकल स्ट्राइक का अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर