शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Surgical attack, Pakistan
Last Updated :श्रीनगर , शनिवार, 1 अक्टूबर 2016 (18:48 IST)

सर्जिकल हमले के बाद सीमा पर हलचल तेज

सर्जिकल हमले के बाद सीमा पर हलचल तेज - Surgical attack, Pakistan
श्रीनगर। पाक कब्जे वाले कश्मीर में भारतीय कमांडो द्वारा की गई सर्जिकल हमले की कार्रवाई के बाद बिफरी हुई पाक सेना ने सीमा पर कई इलाकों में गोलाबारी को तेज कर दिया है। अब उसने अखनूर, पल्लांवाला तथा परगवाल सेक्टरों को निशाना बनाया है। हालांकि सीमा पर तनाव के बीच भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल दलबीरसिंह सुहाग ने नार्दन कमान का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेने के अतिरिक्त जवानों का मनोबल भी बढ़ाया है।
सीमाओं पर गोलाबारी : पाक सैन्य बलों ने एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर की अखनूर तहसील में एलओसी के पास मोर्टार बमों एवं भारी मशीन गनों से भारतीय चौकियों एवं असैन्य क्षेत्रों को शुक्रवार देर रात निशाना बनाया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि देर रात साढ़े तीन बजे शुरू होकर सुबह छह बजे तक चली गोलाबारी में जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। सीमा की सुरक्षा कर रहे भारतीय बलों ने प्रभावशाली तरीके से जवाबी कार्रवाई की।
 
सूत्रों ने बताया कि अखनूर तहसील के छंब इलाके एवं पल्लांवाला सेक्टर में एलओसी के पास अग्रिम चौकियों पर मोर्टार बमों, आरपीजी, भारी मशीन गनों एवं छोटे हथियारों से हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि पाक सैन्य बलों ने बादू एवं चानू बस्तियों पर हमला किया।
 
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एलओसी के पास रह रहे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में रह रहे निवासी अपने मवेशियों एवं घरों की देखरेख के लिए सीमा के पास लौट रहे थे, तभी पाक सेना ने उन्हें भारी हथियारों से निशाना बनाने की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि बादू गांव के कई मकानों में गोलियां लगीं हैं।
 
पाकिस्तान ने पिछले चार दिनों में जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास छठी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने शुक्रवार को बताया था कि पाकिस्तान की ओर से गुरुवार को भारी हथियारों से एलओसी पर जम्मू जिले के पल्लांवाला, चपरियाल और समनाम इलाकों में गोलाबारी की गई।
ये भी पढ़ें
सेना और वायुसेना पूरी तरह तैयार