शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Surgical strikes, Pakistan
Last Updated :श्रीनगर , शनिवार, 1 अक्टूबर 2016 (18:52 IST)

सेना और वायुसेना पूरी तरह तैयार

सेना और वायुसेना पूरी तरह तैयार - Surgical strikes, Pakistan
श्रीनगर। पाकिस्तान की ओर से बदले की कार्रवाई के तौर पर किए जाने वाले किसी भी संभावित हमले से निपटने की खातिर राज्य में सेना और वायुसेना को ऑपरेशन मोड में रखा गया है। अर्थात निर्देश मिलने के पांच मिनटों में वायुसेना उस पार हमले की तैयारी की स्थिति में है तो सेना कुछ ही घंटों में पाकिस्तान को जवाब दे सकती है। हालांकि इस निर्देश के साथ ही एक और निर्देश उस उड़ी ब्रिगेड के ब्रिगेड कमांडर को हटाने का भी आया है, जहां 18 सितंबर को आतंकियों ने हमला कर 19 जवानों को मौत के घाट उतार दिया था।
उड़ी के ब्रिगेड कमांडर ब्रिगेडियर के. सोमशेखर को उनके पद से हटा दिया गया है। खबर है कि कर्नल यशपाल उनकी जगह ले सकते हैं। सेना के सूत्रों ने जानकारी दी कि मामले की निष्पक्ष जांच के लिए इस तरह के कदम उठाए जाते हैं। आपको बता दें कि 18 सितंबर को हुए उड़ी हमले में 19 जवान शहीद हुए थे।
 
इस घटनाक्रम पर टिप्पणी मांगने पर सेना के अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया है। याद रहे कि रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने उड़ी हमले में कहीं न कहीं चूक होने की बात स्वीकारते हुए कहा था कि जरूर कुछ गलती हुई है जिसके कारण आतंकी हमले को अंजाम देने में सफल रहे। रक्षामंत्री ने कहा था कि हम गलती को खोजेंगे और ठीक करेंगे। पर्रिकर का यह बयान उड़ी हमले के चार दिन बाद आया था।
 
इस हमले के 11 दिन बाद 19 जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकियों को ढेर कर ले लिया था। भारतीय सेना ने 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद एलओसी को पहली बार पार करते हुए पाक कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के लांचिंग पैडों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी।
 
सेना के स्पेशल फोर्स के कमांडो ने हमला कर सात आतंकी ठिकानों को न केवल ध्वस्त किया, बल्कि 40 उन आतंकियों को भी ढेर कर दिया, जो पाकिस्तान की सेना की पनाह में रह रहे थे। इसके लिए हेलीकॉप्टर सवार व जमीनी सैनिकों का इस्तेमाल किया गया। हालांकि पाकिस्तान ने ऐसे किसी ऑपरेशन से इनकार किया है। पड़ोसी मुल्क ने कहा है कि भारत की ओर से क्रॉस बॉर्डर फायरिंग की गई, जिसमें हमारे दो जवान मारे गए।
 
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद जम्मू कश्मीर में सेना और वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है। भले ही पाकिस्तान की ओर से अब तक कोई बड़ी नापाक हरकत नहीं हुई हो, लेकिन पड़ोसी मुल्क बदला लेने के लिए बड़ी कार्रवाई कर सकता है। 
 
सीमा सहित सैन्य, पुलिस मुख्यालयों के अलावा अन्य महत्वपूर्ण संस्थानों की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा व एलओसी से सटे इलाकों पर हेलीकॉप्टर व ड्रोन से नजर रखी जा रही है। जम्मू-श्रीनगर के एयरफोर्स स्टेशनों पर भी त्वरित कार्रवाई के लिए अलर्ट बरकरार है। सैन्य कमांडरों ने जम्मू संभाग के सीमांत क्षेत्रों का दौरा किया है। उन्होंने किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए की तैयारी व पाक गोलाबारी से उपजे हालात का जायजा लिया।
 
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। जम्मू संभाग में 264 किलोमीटर लंबी सीमा पार दिन-रात दुश्मन की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सीमा सुरक्षा बल जम्मू फ्रंटियर के आईजी डीके उपाध्याय ने भी अखनूर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा कर सुरक्षा हालात का जायजा लिया। फील्ड कमांडरों से बातचीत करने के साथ उन्होंने जवानों का हौसला भी बढ़ाया।
ये भी पढ़ें
सर्जरी के बाद बेहोशी की हालत में पाकिस्तान : पर्रिकर