शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Summon
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 5 मई 2017 (00:06 IST)

वॉट्सएप के जरिए समन भेजने की इजाजत

वॉट्सएप के जरिए समन भेजने की इजाजत - Summon
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने न्यायिक कार्यवाही में वॉट्सएप तथा ई-मेल जैसे सोशल नेटवर्क के इस्तेमाल की इजाजत दे दी। न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडलॉ ने अभियोक्ता द्वारा किसी भी एक प्रतिवादी को वॉट्सएप, टैक्स्ट मैसेज तथा ई-मेल के जरिए समन भेजने की इजाजत दी।
 
अदालत ने कहा कि अभियोक्ताओं को इजाजत दी जाती है कि वे प्रतिवादी को टैक्स्ट मैसेज, वॉट्सएप, ई-मेल के जरिए समन भेज सकते हैं।
 
अदालत टाटा सन्स द्वारा दायर मामले की सुनवाई कर रही थी जिसमें आरोप लगाया गया था कि दिसंबर 2015 से 35 अज्ञात ई-मेल आईडी के जरिए कंपनी के एक अधिकारी के खिलाफ अवांछनीय, मानहानिपूर्ण और बेबुनियाद आरोप फैलाए जा रहे हैं, जो उनकी ईमानदारी तथा शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़े करते हैं। इस मामले में 3 इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडरों को भी पक्षकार बनाया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विमान का बोर्डिंग पास अब फाड़ा नहीं जाएगा