शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Aircraft, boarding pass
Written By
Last Updated :नई दिल्ली। , शुक्रवार, 5 मई 2017 (00:07 IST)

विमान का बोर्डिंग पास अब फाड़ा नहीं जाएगा

विमान का बोर्डिंग पास अब फाड़ा नहीं जाएगा - Aircraft, boarding pass
नई दिल्ली। अब विमान में चढ़ने से पहले हवाई यात्रियों का बोर्डिंग पास के एक भाग को फाड़कर रखने की कोई जरूरत नहीं होगी। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने एयरलाइंस के लिए अनिवार्य इस दशकों पुरानी परंपरा को खत्म करने का निर्णय किया है।
 
विमानन सुरक्षा की निगरानी करने वाले बीसीएएस ने विमानन कंपनियों से कहा है कि अब उन्हें बोर्डिंग पास का एक हिस्सा अपने पास रखने की जरूरत नहीं होगी। अभी तक विमान में चढ़ने से पहले बोर्डिंग पास का एक हिस्सा विमान उड़ान सहायक अपने पास फाड़कर रख लेते हैं।
 
यह निर्णय सरकार द्वारा हवाई अड्डों पर यात्रियों के प्रवेश और उनके विमान में चढ़ने की प्रक्रिया को आसान बनाने के प्रयासों के तहत किया गया है। नागर विमानन सचिव आरएन चौबे ने गुरुवार को कहा कि बीसीएएस ने इस संबंध में बुधवार को विमानन कंपनियों को निर्देश जारी किया था। (भाषा)