• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sonu Nigam Ajan court
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (15:08 IST)

अजान पर बोलकर उलझे सोनू, यह कहा था कोर्ट ने...

अजान पर बोलकर उलझे सोनू, यह कहा था कोर्ट ने... - Sonu Nigam Ajan court
लाउड स्पीकर से होने वाली अजान के कारण नींद में खलल की बात उठाने वाले बॉलीवुड गायक सोनू निगम चारों तरफ से घिर गए हैं। हालांकि उन्हें इस मुद्दे पर लोगों का समर्थन भी मिल रहा है। समर्थन देने वालों में प्रमुख रूप से तारेक फतेह का नाम भी सामने आया है। हालांकि इस मुद्दे पर मुंबई हाईकोर्ट भी टिप्पणी कर चुका है, जिसका कई मुस्लिम नेताओं ने समर्थन भी किया था। 
 
तारेक फतेह ने ट्‍वीट कर सोनू की तारीफ की है। उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत में कोई तो है जो मुल्लाओं के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा है। एक ट्‍वीट में सोनू को यह भी स्पष्ट करना पड़ा कि उनका विरोध अजान से नहीं बल्कि लाउडस्पीकर से है। सोनू ने यह भी कहा है कि वे अपने बयान पर कायम है। 
 
ALSO READ: मस्जिदों की अजान से नींद में खलल, बंद हो ये गुंडागर्दीः सोनू निगम
उल्लेखनीय है कि सोनू निगम ने कहा था कि लाउडस्पीकर पर सुबह की अजान से नींद में खलल पड़ता है। उन्होंने ट्‍वीट कर कहा कि सोनू ने सोमवार सुबह एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा था, 'ईश्वर सभी पर कृपा करे। मैं मुस्लिम नहीं हूं और मैं आज अजान से जागा। भारत में कब तक धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोना पड़ेगा।' सोनू ने एक और ट्वीट में कहा, 'और जिस समय मोहम्मद साहब ने इस्लाम बनाया तब बिजली नहीं थी। फिर एडिसन के आविष्कार के बाद हमें इस शोरगुल की क्या जरूरत है?
 
'एक ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल उन लोगों को उठाने के लिए करते हैं जो उस धर्म का पालन नहीं करते। तो फिर ऐसा क्यों...?' अपने अंतिम ट्वीट में सोनू ने इसे गुंडागर्दी बताया था। सोनू निगम ने ऐसी बातों को गुंडागर्दी बताया और यह भी लिखा कि वह मंदिर या गुरुद्वारे के भी इस कदम का समर्थन नहीं करते कि बिजली का प्रयोग करके वे सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करें।
 
क्या कहा था हाईकोर्ट ने : वर्ष 2014 में नवी मुंबई के एक नागरिक संतोष पचालग की जनहित याचिका पर महाराष्ट्र हाई कोर्ट ने मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकरों के उपयोग को अवैध करार दिया था। इसी के साथ एक जनहित याचिका से पता लगा कि नवी मुंबई की 49 मस्जिदों में से 45 में अवैध तरीके से लाउडस्पीकरों का उपयोग किया जाता है। विदित हो कि हाई कोर्ट के इस फैसले को लेकर शहर के कई मुस्लिम नेताओं ने समर्थन किया था। कांग्रेस के सीनियर नेता और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल ने इस मुद्दे पर अहम बयान दिया है। अहमद पटेल ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा कि अजान नमाज का अहम हिस्सा है।
 
सोनू निगम के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ी हुई है। जहां कई लोग उनके इस बयान से सहमत नजर आ रहे हैं, वहीं कई ने उनको निशाने पर लिया है। बयान को लेकर सोनू की आलोचना करने वाले लोगों में एक्टर ऐजाज खान भी हैं। उन्होंने कहा था कि जो लोग उनके मजहब की इज्जत नहीं करते, वे भी उनकी इज्जत नहीं करते। एजाज खान वही एक्टर हैं, जिन्होंने काउ लेदर से बनी बेल्ट खरीदने का दावा करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी को इसपर रोक लगाने के लिए चुनौती दे डाली थी।
 
ये भी पढ़ें
इंदौर में पटाखा गोदाम में भीषण आग, कई झुलसे