• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, Unemployment, Unemployed
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 मार्च 2018 (17:24 IST)

बेरोजगारी को लेकर हमारी बात की पुष्टि हुई : राहुल

बेरोजगारी को लेकर हमारी बात की पुष्टि हुई : राहुल - Rahul Gandhi, Unemployment, Unemployed
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि 'नोबेल पुरस्कार' से सम्मानित अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन ने भारत में व्यापक बेरोजगारी के बारे में वही बात कही है, जो पार्टी पिछले 2 साल से कह रही है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे इंकार करते आए हैं।


राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री पॉल क्रुगमैन ने उस बात की पुष्टि की है जिसे हम पिछले 2 साल से कहते आ रहे हैं। भारत के समक्ष व्यापक बेरोजगारी सबसे बड़ी चुनौती है। दुर्भाग्यवश हमारे प्रधानमंत्री ऐसे हैं, जो लगातार (इससे) इंकार करते रहते हैं। उन्हें इस बात का डर है कि उनके 'अच्छे दिन' को कहीं इससे नुकसान न पहुंचे।

राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ एक अंग्रेजी अखबार की खबर टैग की जिसका शीर्षक है-'नोबेल विजेता पॉल क्रुगमैन ने आगाह किया कि व्यापक बेरोजगारी से अंत हो सकता है भारत गाथा का।'

राहुल ने रविवार को संपन्न हुए पार्टी के 84वें महाधिवेशन में अपने समापन भाषण को देश के युवाओं में व्यापक स्तर पर बेरोजगारी पर केंद्रित रखा और इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चारा घोटाले से जुड़े चौथे मामले में भी लालू यादव दोषी करार