गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Rahul Gandhi, Karnataka Tour
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 मार्च 2018 (21:08 IST)

राहुल गांधी शुरू करेंगे कर्नाटक में तीसरे चरण का दौरा

राहुल गांधी शुरू करेंगे कर्नाटक में तीसरे चरण का दौरा - Rahul Gandhi, Karnataka Tour
बेंगलुरु। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 20 मार्च से चुनावी राज्य कर्नाटक में अपने चुनाव अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत करेंगे। पहले दो चरणों में राज्य के उत्तरी हिस्सों का दौरा करने वाले गांधी अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान दक्षिण तटीय और मलनाड इलाकों में जाएंगे।


कांग्रेस अध्यक्ष जिन स्थानों पर जाएंगे उनमें उडुपी, दक्षिण कन्नड़, चिक्कमंगलुर और हासन के इलाके शामिल हैं। उडुपी, दक्षिण कन्नड़, चिक्कमंगलुर में भाजपा की मजबूत उपस्थिति है और हासन पूर्व प्रधानमंत्री एवं जनता दल सेक्युलर के प्रमुख एचडी देवगौड़ा का गृह जिला है।

पहले दो चरणों की तरह गांधी धार्मिक स्थलों का दौरा जारी रखेंगे। अपनी इस यात्रा के दौरान वेगोरखनाथेश्वर मंदिर, रोसारियो चर्च, उल्लाल दरगाह, श्रृंगेरी शरदंबा मंदिर और श्रृंगेरी मठ जाएंगे। वे जगद्गुरु शंकराचार्य और श्रृंगेरी मठ के भारती तीर्थ स्वामीजी से मुलाकात भी करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल बोले, प्रधानमंत्री मोदी के वादे राजनीतिक ड्रामेबाजी...