शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pm modi to flagoff indias first fully automated driverless metro train on december 28 dmrc
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (21:58 IST)

PM मोदी देश की पहली चालकरहित मेट्रो ट्रेन को 28 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी

PM मोदी देश की पहली चालकरहित मेट्रो ट्रेन को 28 दिसंबर को दिखाएंगे हरी झंडी - pm modi to flagoff indias first fully automated driverless metro train on december 28 dmrc
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को देश की पहली पूर्ण-स्वचालित चालकरहित ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे, जो दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर होगी। डीएमआरसी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन 37 किलोमीटर लंबी है और जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच है।
डीएमआरसी ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 37 किलोमीटर लंबी मजेंटा लाइन पर देश की अब तक की पहली पूर्णस्वचालित चालकरहित ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे और 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक) पर यात्रा के लिए पूरी तरह परिचालन वाले नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) को भी जारी करेंगे।
‘एक देश, एक कार्ड’ नाम से प्रसिद्ध एनसीएमसी कार्ड परिवहन के अनेक साधनों में मान्य कार्ड है जिससे देशभर में मेट्रो, बस सेवाओं के इस्तेमाल के लिए शुल्क अदा किया जा सकता है और टोल तथा पार्किंग आदि शुल्क का भुगतान भी किया जा सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Kisan Andolan : प्राकृतिक चिकित्सा को तरजीह दे रहे सिंघू बॉर्डर पर डटे किसान