मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Ayushman Bharat Scheme will start for the residents of Jammu and Kashmir
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (22:02 IST)

जम्मू कश्मीर के निवासियों के लिए शुरू होगी 'आयुष्मान भारत योजना'

जम्मू कश्मीर के निवासियों के लिए शुरू होगी 'आयुष्मान भारत योजना' - Ayushman Bharat Scheme will start for the residents of Jammu and Kashmir
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के जरिए जम्मू कश्मीर के सभी निवासियों के लिए स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि योजना सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करेगी।

इसमें वित्तीय जोखिम संरक्षण उपलब्ध कराने पर जोर होगा तथा इसके जरिए सभी लोगों और समुदायों के लिए गुणवत्तापूर्ण और सस्ती जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी। गृहमंत्री अमित शाह और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।

पीएमओ के अनुसार, योजना के तहत जम्मू कश्मीर के सभी लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अंतर्गत प्रति परिवार 5 लाख रुपए का वित्तीय कवर उपलब्ध कराया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, योजना का लाभ देशभर में कहीं भी लिया जा सकता है। प्रधानमंत्री जन आरोग्‍य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत पैनल में शामिल अस्पताल स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगे।(भाषा)