शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. online train ticket
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 नवंबर 2016 (07:32 IST)

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग पर नहीं लगेगा सेवा कर

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग पर नहीं लगेगा सेवा कर - online train ticket
नई दिल्ली। आईआरसीटी वेबसाइट के जरिये ट्रेन टिकट की ऑनलाइन बुकिंग बुधवार से सस्ती होगी। सरकार ने नोटबंदी के मद्देनजर नकद रहित लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए सेवा कर से छूट देने का फैसला किया है। यह छूट दिसंबर तक रहेगी।
 
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 23 नवंबर से 31 दिसंबर तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिये टिकट बुकिंग पर सेवा कर नहीं लगेगा। आईआरसीटीसी के जरिये टिकटों की बुकिंग पर स्लीपर क्लास के लिए 40 रुपए तथा एसी क्लास के लिए 40 रुपए लगता है।
 
ऑनलाइन बुकिंग के जरिये नकद रहित लेन-देन को प्रोत्साहित करने के इरादे से सेवा कर से छूट दी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केजरीवाल बोले, नोटबंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला