• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal on currency ban
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 23 नवंबर 2016 (07:53 IST)

केजरीवाल बोले, नोटबंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला

केजरीवाल बोले, नोटबंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला - Arvind Kejriwal on currency ban
नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार के इस कदम को आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी देशभक्ति की आड़ में गरीबों की कीमत पर देश के बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रहे हैं।
 
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया और केजरीवाल की ओर से देशवासियों के नाम लिखा गया पत्र भी लोगों में बांटा।
 
पत्र में केजरीवाल ने कहा कि अरबपति 8 लाख करोड़ रुपए खपा गए जिसमें से सरकार ने 1.14 लाख करोड़ माफ कर दिया है। सरकार का अनुमान है कि बैंकों में 10 लाख रुपए जमा होंगे। इस धन का इस्तेमाल उन अरबपतियों के सात लाख करोड़ रुपए माफ करने के लिए होगा।
 
उन्होंने कहा, 'नोटबंदी के पांच दिनों के बाद ही सरकार ने 63 बड़े लोगों के 6000 करोड़ रूपये माफ कर दिए। पूरे देश के साथ धोखा हो रहा है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पाक ने फिर की शहीद के शव से बर्बरता, सेना लेगी बदला...