गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Need another surgical strike, says Army chief Bipin Rawat
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 25 सितम्बर 2018 (08:15 IST)

आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत

आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत - Need another surgical strike, says Army chief Bipin Rawat
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए उनका मानना है कि नियंत्रण रेखा के पार स्थित आतंकी ठिकानों पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की जरूरत है। यह पूछे जाने पर कि क्या एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत है, रावत ने इसका सकारात्मक जवाब दिया।

समाचार चैनल इंडिया टुडे को दिए गए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि एक और कार्रवाई (सर्जिकल स्ट्राइक) की जरूरत है, लेकिन मैं यह खुलासा नहीं करना चाहता कि हम इसे कैसे अंजाम देना चाहते हैं।’इस साक्षात्कार का प्रसारण सोमवार को हुआ।

भारतीय सेना ने दो साल पहले 29 सितंबर को नियंत्रण रेखा के पार आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। रावत ने रविवार को सरकार के उस फैसले का समर्थन किया था जिसमें पाकिस्तान के साथ वार्ता रद्द कर दी गई थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कार्यकर्ता 'महाकुंभ' में नहीं दिखाई दिए आडवाणी, उमा के कटआउट, भाजपा ने बनाई दूरी...