शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Hizbul Mujahideen Jammu-Kashmir Terrorist
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 अगस्त 2018 (11:27 IST)

हिज्बुल के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर

हिज्बुल के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर - Hizbul Mujahideen Jammu-Kashmir Terrorist
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकवादी मारे गए हैं।
 
पुलिस ने बताया कि अभियान में अल्ताफ काचरू नामक आतंकवादी मारा गया है। यह कश्मीर घाटी में हिज्बुल मुजाहिदीन के सबसे पुराने आतंकवादियों में से एक है। वह पुलिसकर्मियों की हत्या सहित कई मामलों में शामिल रहा है। दूसरे आतंकवादी की अभी तक पहचान नहीं हुई है।
 
कश्मीर रेंज पुलिस महानिरीक्षक एसपी पाणि ने कहा कि यह योजनाबद्ध अभियान था। इस अभियान में दो ऐसे आतंकवादियों को मार गिराया गया जो नागरिकों की प्रताड़नाओं और पुलिसकर्मियों पर हमलों में शामिल थे। मुठभेड़ की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि खानाबल के मुनिवाद गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने बुधवार तड़के घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने तलाशी दल पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
AAP से अलग हुए आशुतोष का केजरीवाल पर हमला, मुझसे जाति का इस्तेमाल करने को कहा गया...