शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National News, Notbandi, currency Bain
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 दिसंबर 2016 (18:31 IST)

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आहत, कहा भगवान के लिए संसद चलने दें...

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आहत, कहा भगवान के लिए संसद चलने दें... - National News, Notbandi, currency Bain
नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर सत्तापक्ष तथा विपक्ष के गतिरोध के कारण संसद के शीतकालीन सत्र में अब तक कोई कामकाज नहीं होने से आहत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को सांसदों से कहा कि वे कामकाज में बाधा न डालें और निर्वाचित प्रतिनिधियों के तौर पर अपने कर्तव्यों का पालन करें। 
मुखर्जी ने गुरुवार को यहां 'रक्षा संपदा दिवस' पर 'लोकतंत्र की मजबूती के लिए सुधार' विषय पर अपने व्याख्यान में संसद में लगातार जारी गतिरोध गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने सांसदों से कहा कि भगवान के लिए आप अपना काम करें। आपका काम संसद में विधायी काम करना है। संसद में कामकाज में बाधा डालना स्वीकार्य नहीं है। 
 
उन्होंने कहा कि लोग सांसदों को देश के लिए काम करने के उद्देश्य से संसद में भेजते हैं, हंगामे और शोर-शराबे के लिए नहीं। यह चिंता का विषय है कि संसद में कामकाज में बाधा डालना 'परंपरा' बन गई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान के जुनैद जमशेद क्यों ट्रेंड करने लगे?