शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National News, Delhi Metro, DMRC, ITO Kashmiri Gate Metro
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 28 जून 2016 (22:17 IST)

आईटीओ-कश्मीरी गेट मेट्रो नवंबर में हो सकती है शुरू

आईटीओ-कश्मीरी गेट मेट्रो नवंबर में हो सकती है शुरू - National News, Delhi Metro, DMRC, ITO Kashmiri Gate Metro
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के आईटीओ-कश्मीरी गेट मार्ग पर ‘हेरीटेज कॉरिडोर’ नवम्बर तक शुरू किया जा सकता है। इस मार्ग पर परीक्षण संचालन अगस्त में पूरा हो जाएगा। यह जानकारी मंगलवार को डीएमआरसी ने दी।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने शुरू में योजना बनाई थी कि नौ किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉ‍रिडोर के शेष हिस्से को अक्टूबर तक शुरू कर दिया जाएगा और बाद में इस समय सीमा को और पहले अगस्त तक कर दिया गया। इस कॉरिडोर पर मंडी हाउस-आईटीओ का हिस्सा अभी संचालन में है।
 
अधिकारियों ने कहा कि पूरी तरह भूमिगत कॉरिडोर बनाना काफी चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि ऊपर का इलाका घनी आबादी वाला है जिसमें पुरानी दिल्ली का हिस्सा भी शामिल है।
 
डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने कहा, डीएमआरसी ने सभी तकनीकी चुनौतियां पार कर ली हैं और अगस्त 2016 तक इस लाइन को पूरा करने का लक्ष्य है और परीक्षण संचालन अगस्त में शुरू होगा। उन्होंने कहा, परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा होने और आवश्यक सुरक्षा प्रमाणन के बाद इस लाइन को लोगों के लिए खोल दिया जाएगा और उम्मीद है कि नवम्बर 2016 से यह संचालित हो जाएगा। 
 
मंडी हाउस-आईटीओ के हिस्से को पिछले वर्ष आठ जून को शुरू किया गया था। यह सेक्शन दिल्ली गेट, जामा मस्जिद और लाल किले से होकर गुजरता है, इसलिए यह पुरातात्विक महत्व का है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मंत्री कमजोर हैं, इसलिए सत्ता मोदी के पास केंद्रित है : बजाज