शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. National News, Rahul Bajaj, Narendra Modi, central government, Union Ministers, Parliament
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 28 जून 2016 (22:26 IST)

मंत्री कमजोर हैं, इसलिए सत्ता मोदी के पास केंद्रित है : बजाज

मंत्री कमजोर हैं, इसलिए सत्ता मोदी के पास केंद्रित है : बजाज - National News, Rahul Bajaj, Narendra Modi, central government, Union Ministers, Parliament
मुंबई। उद्योगपति राहुल बजाज ने मंगलवार को कहा कि कुछ मंत्रियों की अनुभवहीनता की वजह से सत्ता का प्रधानमंत्री के पास केंद्रीयकरण हो रहा है। बजाज ने साथ ही यह भी आगाह किया कि यह मानना खुद को नुकसान पहुंचाने वाला होगा कि देश में कोई राजनीतिक विकल्प नहीं है।
बजाज ऑटो के चेयरमैन ने कहा कि कई मंत्री पहली बार संसद पहुंचे हैं। ऐसे में उनके पास अनुभव की कमी है जिससे सत्ता का केंद्रीयकरण हो रहा है।
 
बजाज ने उद्योग लॉबी आईएमसी की 108वीं सालाना आम बैठक को संबोधित करते हुए कहा, कमजोर मंत्रियों में आमतौर पर केंद्र की ओर झुकने की प्रवृत्ति होती है। इसके अपने लाभ हैं और यह हिस्‍सों में अच्छा है, लेकिन इसकी सीमाएं भी हैं। विशेषकर भारत जैसे विशाल और जटिल देश में। 
 
खरी-खरी बोलने के लिए प्रसिद्ध बजाज ने कहा कि 2014 के चुनाव का नतीजा एक व्यक्ति (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के पक्ष में था न कि उस पार्टी (भाजपा के पक्ष में)। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को अभी भी अच्छा समर्थन हासिल है।
 
उन्होंने कहा, यह एक व्यक्ति की जीत थी, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि यह एक व्यक्ति की सरकार है क्‍योंकि यदि सुनील (अलघ) प्रधानमंत्री को यह बता देंगे, तो मैं परेशानी में आ जाऊंगा। उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि राजनीतिक तौर पर हवा अभी भी भाजपा के पक्ष में है। 
 
जमीनी स्तर पर लोग कह रहे हैं कि अभी कुछ खास नहीं किया गया है। अनुकूल हवाएं हैं पर वे ज्यादा भाजपा के पक्ष में नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री के पक्ष में हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तेलंगाना में 9 और न्‍यायाधीश निलंबित