शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Bihar, Champaran Satyagraha
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अप्रैल 2018 (00:49 IST)

प्रधानमंत्री मोदी का आज चंपारण में 'सत्याग्रह से स्‍वच्‍छाग्रह'

प्रधानमंत्री मोदी का आज चंपारण में 'सत्याग्रह से स्‍वच्‍छाग्रह' - Narendra Modi, Bihar, Champaran Satyagraha
मोतिहारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के मोतिहारी में 'चंपारण सत्याग्रह' के शताब्दी समापन समारोह के अवसर पर देशभर में होने वाले कार्यक्रमों से जुड़ेंगे और स्वच्छाग्रहियों को संबोधित करेंगे। मोतिहारी के जिलाधिकारी रमण कुमार ने आज यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करीब दस बजे दिल्ली से पटना आएंगे और उसके बाद वे वायुसेना के हेलीकॉप्टर से 11 बजे मोतिहारी पहुंचेंगे।


इसके बाद मोदी देशभर से आए 20,000 स्‍वच्‍छाग्रहियों के साथ देश के विभिन्न हिस्सों के लाखों स्‍वच्‍छता दूतों को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि ये स्‍वच्‍छाग्रही गांव स्तर पर स्वच्छता के प्रति सामुदायिक दृष्टिकोण (सीएएस) को क्रियान्वित करने वाले जमीनी स्‍तर के अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण कार्यकर्ता और अभिप्रेरक हैं। स्‍वच्‍छाग्रही खुले में शौच मुक्त राष्ट्र के लक्ष्‍य को प्राप्त करने की दिशा में होने वाली प्रगति की दृष्टि से अत्‍यंत महत्वपूर्ण हैं।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सौ साल पहले 10 अप्रैल 1917 को मोतिहारी से ही अंग्रेजों के खिलाफ उन किसानों के अधिकारों के लिए लड़ने के उद्देश्‍य से चंपारण सत्याग्रह का शुभारंभ किया था, जिन्‍हें नील की खेती करने के लिए विवश किया गया था। आज इसके शताब्दी समारोह का समापन है जो पिछले साल अप्रैल में शुरू हुआ था। इस चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष के समापन को 'सत्याग्रह से स्‍वच्‍छाग्रह' अभियान के माध्यम से मनाया जा रहा है।

रमण ने बताया कि 'सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह' कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री बिहार सरकार की पांच योजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनमें सैदपुर सीवरेज नेटवर्क, पहाड़ी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पहाड़ी सीवरेज सिस्टम जोन-4, पहाड़ी सीवरेज सिस्टम जोन-5 और मोतिहारी स्थित मोतीझील के जीर्णोद्धार की योजना शामिल है।

इसी दौरान प्रधानमंत्री ग्रीन फील्ड इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री, मधेपुरा को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान मोतिहारी के बापूधाम रेलवे स्टेशन से 'स्वच्छाग्रह एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन अगले छह माह में देशभर के लगभग सभी मुख्य रेलवे स्टेशनों पर जाएगी। 14 डिब्बों वाली इस ट्रेन में महात्मा गांधी के स्‍वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए फोटोग्राफ और सफाई से संबंधित नारे लिखे होंगे।

प्रधानमंत्री इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के कुछ चुनिंदा कार्यकर्ताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित भी करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि मोतिहारी के गांधी मैदान में करीब दो घंटे तक मुख्य कार्यक्रम चलेगा। इसके बाद मोदी दोपहर 2 बजे वापस पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के मोतिहारी दौरे के मद्देनजर जिले में सुरक्षा बंदोबस्त कड़े कर दिए किए गए हैं। पूर्वी चंपारण जिले का मोतिहारी भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर है, इस वजह से भी चौकसी बढ़ा दी गई है। मोदी जब तक मोतिहारी में रहेंगे तब तक पूर्वी चम्पारण से लगी भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन के शाही बच्चे के जन्म की उल्टी गिनती शुरू