गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal says to Manish Sisodiya, Close schools for few days
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (14:42 IST)

केजरीवाल ने सिसोदिया से कहा, कुछ दिन बंद रखों स्कूल

केजरीवाल ने सिसोदिया से कहा, कुछ दिन बंद रखों स्कूल - Kejriwal says to Manish Sisodiya, Close schools for few days
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में प्रदूषण के बढ़े हुए स्तर को देखते हुए मंगलवार को उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से स्कूलों को कुछ दिनों तक बंद रखने पर विचार करने को कहा।
 
दिल्ली में आज वायु प्रदूषण ‘बेहद गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया। सुबह में आज धुंध की बेहद मोटी परत छाई रही और प्रदूषण का स्तर कई बार बर्दाश्त करने लायक स्तरों से ऊपर पहुंचा।
 
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'प्रदूषण के बढ़े स्तर को देखते हुए, मैंने शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया से स्कूलों को कुछ दिनों तक बंद रखने पर विचार करने का आग्रह किया है।'
 
भारतीय चिकिस्ता संघ (आईएमए) ने भी बच्चों की सेहत पर वायु प्रदूषण के खतरनाक प्रभावों को देखते हुए दिल्ली सरकार से अपील की है कि वह स्कूलों में आउटडोर खेलों और ऐसी अन्य गतिविधियों को बंद करवाए।
 
नमी और प्रदूषकों के मेल से शहर पर धुंध की मोटी परत छाए रहने के कारण कल शाम से वायु गुणवत्ता और दृश्यता में तेजी से गिरावट शुरू हो चुकी थी।
 
आज सुबह 10 बजे तक, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने वायु गुणवत्ता की स्थिति ‘बेहद गंभीर’ दर्ज की जिसका अभिप्राय है कि प्रदूषण बहुत ज्यादा बढ़ गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर भीषण हादसा, 13 की मौत