शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. accident on Indore Ahmedabad highway
Written By
Last Modified: अलीराजपुर , मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (14:46 IST)

इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर भीषण हादसा, 13 की मौत

accident
अलीराजपुर। इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर गुजरात के कटवाल में मंगलवार तड़के ट्रक और जीप की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना इतनी भीषण थी कि 9 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 
 
इस हादसे में मारे गए सभी लोग मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के रहने वाले थे, जो मजदूरी के बाद गुजरात से लौट रहे थे। घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। पता चला है कि घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें
चेन्नई में भारी बारिश की चेतावनी