गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Tunnel accident near north korean nuclear test site
Written By
Last Modified: टोक्यो , बुधवार, 1 नवंबर 2017 (09:52 IST)

परमाणु परीक्षण से उत्तर कोरिया में तबाही, 200 से ज्यादा की मौत

परमाणु परीक्षण से उत्तर कोरिया में तबाही, 200 से ज्यादा की मौत - Tunnel accident near north korean nuclear test site
टोक्यो। उत्तर कोरिया में छठे परमाणु परीक्षण को लेकर जापानी टीवी ने दावा किया कि परमाणु परीक्षण से पास ही में स्थित एक सुरंग ढह गई थी। इससे संभवतः 200 से अधिक लोग मारे गए थे।
 
जापानी टीवी 'असाही' ने मंगलवार को दावा किया कि उत्तर कोरिया के पंग्गी-री परमाणु परीक्षण स्थल की एक सुरंग प्रभावित हुई थी। परीक्षण के बाद 10 सितंबर के आसपास यह ढह गई थी। उस समय करीब 100 श्रमिकों की मौत हुई थी। जब बचाव अभियान चलाया जा रहा था तब सुरंग में दूसरी बार हादसा हो गया। इससे मरने वालों की संख्या 200 के पार पहुंच गई।
 
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने तीन सितंबर को छठा परमाणु परीक्षण किया था। उसने इसे हाइड्रोजन बम का परीक्षण करार दिया था। परीक्षण के वक्त आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.3 मापी गई थी। 
ये भी पढ़ें
मोदी नहीं इनके 'जादू' से गुजरात में खिलेगा कमल