शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. smog in Delhi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 7 नवंबर 2017 (10:19 IST)

धुंध ने बढ़ाई दिल्ली की परेशानी, आईएमए ने दिल्ली सरकार को लिखा पत्र

धुंध ने बढ़ाई दिल्ली की परेशानी, आईएमए ने दिल्ली सरकार को लिखा पत्र - smog in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में मंगलवार सुबह भी धुंध का कहर देख गया। दिल्ली-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग-1 आज भी धुंध-धुएं की चपेट में रहा और इस मार्ग पर कई हादसे हुए। धुंध की वजह से सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि धुएं-धुंध का यह दौर अगले तीन दिन भी जारी रहेगा।
 
इससे पहले दिल्ली में हवा की गुणवत्ता सोमवार रात भी काफी खराब हो गई थी और दृश्यता के स्तर में भी गिरावट दर्ज की गई। नमी से लैस प्रदूषकों से पैदा हुई धुंध की चादर ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है।लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 
इस बीच आईएमए ने दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर स्कूल में आउटडोर गेम्स पर प्रतिबंध सोमवार को राजधानी और एनसीआर क्षेत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय, लोधी रोड, नोएडा और गुरुग्राम सबसे प्रदूषित रहे।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने कहा कि हवा में नमी का बढ़ा हुआ स्तर स्थानीय स्रोतों से होने वाले उत्सर्जन से मिल गया है और हवा नहीं बहने के कारण इसने शहर को अपनी चपेट में ले लिया है।
 
सीपीसीबी की वायु प्रयोगशाला के प्रमुख दीपांकर साहा ने कहा, 'पूरी तरह शांत स्थिति और हवा के बिल्कुल नहीं बहने की वजह से ऐसी स्थिति हुई है। पड़ोसी राज्यों (पंजाब और हरियाणा) से अभी शहर में हवा नहीं आ रही है। लेकिन जब दोनों राज्यों से हवा आनी शुरू होगी तो हालात और बिगड़ेंगे।

8-9 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में मौसमी स्थितियां यथावत रहेंगी, लेकिन उसके बाद हवाओं के रुख में बदलाव के कारण थोड़ी राहत मिल सकती है।