बुधवार, 23 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jammu kashmir road accident in kishtwar bus falls in chenab river 12 dead
Written By
Last Modified: मंगलवार, 21 अगस्त 2018 (11:52 IST)

जम्मू कश्मीरः यात्रियों से भरी बस चिनाब नदी में गिरी, करीब 12 लोगों की मौत

Jammu Kashmir
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक और सड़क हादसा सामने आया है। मचेल माता के दर्शन करने जा रहे यात्रियों से भरी बस किश्‍तवाड़ के पाडर इलाके के पास चिनाब नदी में गिर गई। प्रशासन ने अभी तक 12 शव बरामद कर लिए हैं। बाकी की तलाश की जा रही है। 
 
 
खबरों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद का कहना है कि किश्तवाड़ जिले में यात्रियों से भरी बस चिनाब नदी में पलट गई है, जिसमें केवल एक पांच साल का बच्चा बच पाया है और कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है। लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बस में आखिर कितने लोग सवार थे।
 
बस में सवार यात्री अभी चल रही माछिल यात्रा में शामिल होने पद्दार घाटी जा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार राहत और बचाव का काम जारी है।
 
बता दें कि बीते दिन किश्तवाड़ जिले में ही डोडा-किश्तवाड़ राजमार्ग पर भारी भूस्खलन की चपेट में दो वाहन आ गए थे, जिसमें एक पुलिस कर्मी समेत सात लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए थे।
ये भी पढ़ें
जेल में ही ईद मनाएगा नवाज शरीफ का परिवार