शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Muzaffarpur shelter home sexual abuse case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 17 अगस्त 2018 (13:20 IST)

मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन शोषण मामला : बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवास पर सीबीआई का छापा

मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन शोषण मामला : बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवास पर सीबीआई का छापा - Muzaffarpur shelter home sexual abuse case
नई दिल्ली। मुजफ्फरपुर आश्रय गृह यौन शोषण मामले में सीबीआई ने बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा के आवास सहित पांच परिसरों की शुक्रवार सुबह तलाशी ली। वर्मा ने उनके पति पर आश्रय गृह की बच्चियों के यौन शोषण के संबंध में आरोप लगने के बाद पिछले सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया था।


अधिकारियों ने कहा कि वर्मा के पांच परिसरों के अलावा एनजीओ के संचालक ब्रजेश ठाकुर और उनके मित्रों तथा रिश्तेदारों के सात परिसरों पर भी तलाशी की गई। उन्होंने बताया कि पूर्व सामाजिक कल्याण मंत्री वर्मा के पटना स्थित तीन और मोतिहारी तथा भागलपुर स्थित एक-एक परिसरों पर छापे मारे गए।

वर्मा ने उनके पति पर आश्रय गृह की बच्चियों के यौन शोषण के संबंध में आरोप लगने के बाद पिछले सप्ताह पद से इस्तीफा दे दिया था। सीबीआई ने बालिका गृह यौन शोषण मामले में आश्रय गृह के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीबीआई प्रवक्ता का कहना है, आरोप है कि सेवा संकल्प एवं विकास समिति द्वारा संचालित आश्रय गृह के पदाधिकारी/कर्मचारी वहां रहने वाली बच्चियों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते और उनका यौन शोषण करते थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
केरल में भयावह बाढ़, एक दिन में 100 से अधिक लोगों की मौत