• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. india successfully carries out night trials of over 5000 Km range Agni-5 ballistic missile
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 दिसंबर 2022 (20:44 IST)

तवांग में तनातनी के बाद चीन को भारत का कड़ा संदेश, Agni-5 ballistic Missile का सफल परीक्षण, 5000 KM की रेंज

तवांग में तनातनी के बाद चीन को भारत का कड़ा संदेश, Agni-5 ballistic Missile का सफल परीक्षण, 5000 KM की रेंज - india successfully carries out night trials of over 5000 Km range Agni-5 ballistic missile
भारत ने गुरुवार को अग्नि-5 बैलिस्टिक मिसाइल (Agni-5 ballistic missile) का रात में परीक्षण किया। एटमी ताकत वाली यह मिसाइल 5000 किलोमीटर तक सटीक निशाना लगा सकती है। मिसाइल को कुछ नई तकनीकों से लैस किया गया था, अब वो पहले से हल्की हो गई है। यही वजह है कि मिसाइल का परीक्षण करना पड़ा।

यह हैं खूबियां : अग्नि-5 मिसाइल (Agni-V) का वजन 50 हजार किलोग्राम है। यह 17.5 मीटर लंबी है। इसका व्यास 2 मीटर यानी 6.7 फुट है। इस मिसाइल में 3 स्टेज के रॉकेट बूस्टर हैं, जो सॉलिड फ्यूल से उड़ते हैं। इसकी स्पीड साउंड की स्पीड से 24 गुना ज्यादा है यानी एक सेकंड में 8.16 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इसमें रिंग लेजर गाइरोस्कोप इनर्शियल नेविगेशन सिस्टम, जीपीएस, NavIC सैटेलाइट गाइडेंस सिस्टम लगा हुआ है।

अग्नि-5 मिसाइल (Agni-V ICBM) की तैनाती स्ट्रैटेजिक फोर्सेस कमांड (Strategic Forces Command) में की गई है। कमांड के तहत ही भारत की सभी मिसाइलों का संचालन किया जाता है। इसमें पृथ्वी, अग्नि और सूर्य जैसी मिसाइलें शामिल हैं। सूर्य मिसाइल अभी बनी नहीं है।
फोटो सौजन्‍य : टि्वटर
ये भी पढ़ें
लेफ्टिनेंट जनरल मिश्रा की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट