रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Central Vista
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (17:05 IST)

सरकार का स्पष्टीकरण, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पुनर्विकास परियोजना में केवल 22 धरोहर वृक्ष हटाए

सरकार का स्पष्टीकरण, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पुनर्विकास परियोजना में केवल 22 धरोहर वृक्ष हटाए | Central Vista
मुख्य बिंदु
  • सेंट्रल विस्टा एवेन्यू को लेकर स्पष्टीकरण
  • केवल 22 धरोहर वृक्ष हटाए
  • राजपथ का पुनरुद्धार शामिल
नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पुनर्विकास परियोजना के कारण केवल 22 धरोहर वृक्षों को हटाना पड़ा। सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना में राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर लंबे राजपथ का पुनरुद्धार शामिल है। इसमें नया संसद भवन, एक संयुक्त केंद्रीय सचिवालय और प्रधानमंत्री तथा उपराष्ट्रपति के नए आवास शामिल हैं।

 
पेड़ों को हटाकर बदरपुर ईको-पार्क में दोबारा लगाने के संबंध में लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि केंद्रीय लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट्रल विस्टा एवेन्यू से केवल 22 पेड़ों को ईको-पार्क बदरपुर में स्थानांतरित किया गया है और अन्य किसी वृक्ष को सेंट्रल विस्टा एवेन्यू से बदरपुर में लगाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
जर्मनी में बाढ़ के कहर से रेलवे को हुआ 1.5 अरब डॉलर का नुकसान