शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Fake News, Facebook, Social Media
Written By
Last Modified: मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (09:16 IST)

इस तरह फेक न्यूज का पता लगाएगा फेसबुक...

इस तरह फेक न्यूज का पता लगाएगा फेसबुक... - Fake News, Facebook, Social Media
नई दिल्ली। दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने मंच पर फेक न्यूज (फर्जी समाचार) से मुकाबला करने के लिए तथ्य-जांच कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है। कार्यक्रम की शुरुआत फेसबुक ने कर्नाटक से की है, जहां अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं।


फेसबुक ने कहा कि उसने स्वतंत्र डिजिटल पत्रकारिता पहल के तहत बूम के साथ करार करके कर्नाटक में यह कार्यक्रम शुरू किया है। कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। फेसबुक ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि भारत में यह कार्यक्रम हमारे मंच पर फर्जी समाचार को फैलने देने से लड़ने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।

बूम फेसबुक पर आने वाले अंग्रेजी भाषा के समाचार की समीक्षा करेगी और उसके तथ्यों की जांच एवं प्रामाणिकता का मूल्यांकन करेगी। फेसबुक ने इस तरह की पहल फ्रांस, इटली, नीदरलैंड, जर्मनी, मैक्सिको, इंडोनेशिया और अमेरिका में भी शुरू की है। बूम सोशल मीडिया या अन्य जगह चल रही खबरों के तथ्यों की जांच-परख करके पता लगाती है कि वह फर्जी खबर है या नहीं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एटा में बलात्कार के बाद आठ वर्षीय बालिका की हत्या