बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF offers sweets to Pak rangers on Diwali
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 नवंबर 2021 (16:26 IST)

दीपावली पर BSF ने पाकिस्तान रेंजर्स को भेंट की मिठाई

BSF
जैसलमेर। दीपावली के अवसर पर भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जैसलमेर जिले में विभिन्न सरहदी सीमा चौकियों पर BSF ने पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट की।
 
जैसलमेर से लगती पश्चिमी सरहद स्थित मुनाबाव, एसकेटी, गजेवाला, रोहिडेवाला, बबलियान वाला सादेवाला एवं धनाना, एरिया सहित जिले की कई बीएसएफ पोस्टों से गुरुवार को बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान रेंजर्स को दीपावली की मिठाई भेंट की। इस अवसर पर पाकिस्तान रेंजर्स ने भी मिठाई भेंट करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी।
 
बांग्लादेश से लगी सीमा पर भी बीएसएफ के जवानों ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के जवानों को मिठाई दी। 

उल्लेखनीय है कि पुलवामा हमले के बाद और कोरोना की वजह से पिछले दो साल से मिठाई का आदान प्रदान नहीं हो पाया था।
ये भी पढ़ें
संजय राउत ने बताया, कैसे 50 रुपए से नीचे आएंगे पेट्रोल-डीजल के दाम...