• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Israeli PM Benjamin Netanyahu Vows To Target Every Location In Iran
Last Updated :अवीव/तेहरान , रविवार, 15 जून 2025 (16:56 IST)

iran israel conflict : इजराइल ने ईरान की गैस रिफाइनरी पर किया हमला, बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- हर ठिकाने को बनाएंगे निशाना

Iran Israel War
ईरान में परमाणु स्थलों को निशाना बनाकर किए गए इजराइली हमलों के बाद तनाव बढ़ गया है। खबरों के मुताबिक ईरान के 78 लोगों की मौत हो गई है जबकि 320 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। ईरान के जवाबी हमले पर इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कहा कि उनकी और से हमला जारी रहेगा और ईरानी परमाणु स्थल को निशाना बनाया जाएगा।  
इजराइल ने ईरान पर फिर एयरस्ट्राइक कर दी है। इजराइल ने दक्षिण ईरान में हमला किया है। मिली जानकारी के अनुसार इजरायल ने दक्षिण ईरान के बुशहर में स्थित नैचुरल गैस रिफाइनरी के पास हमला किया है। हमले के बाद रिफाइनरी के पास से धुएं का गुबार उठता नजर आया।
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को ईरान के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने का संकल्प लेते हुए कहा कि उनका देश ईरानी शासन के हर ठिकाने और लक्ष्य पर हमला करेगा। नेतन्याहू ने एक वीडियो संदेश में नागरिकों से कहा, ‘‘निकट भविष्य में, आप तेहरान के आसमान पर इजराइली वायुसेना के विमान देखेंगे। हम अयातुल्ला शासन के हर स्थल और हर लक्ष्य पर हमला करेंगे।’’
 
उन्होंने चेतावनी दी कि ईरान ने अब तक जो कुछ अनुभव किया है, वह आने वाले दिनों में उसे जो सामना करना होगा, उसके आगे कुछ भी नहीं है। इजराइली प्रधानमंत्री ने कहा कि उनके देश के सैन्य अभियान का दोहरा लक्ष्य है, पहला ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं को विफल करना तथा दूसरा बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम को रोकना।
उन्होंने इजराइली ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ को उचित ठहराते हुए कहा कि हम अंतिम दौर में थे। ईरान की परमाणु टीम में इजराइल के विनाश के लिए परमाणु बम बनाने की होड़ लगी हुई थी। इजराइल ने शुक्रवार को तड़के ईरान की राजधानी पर हमला किया, जिसमें देश के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाया गया और उसके परमाणु, मिसाइल और सैन्य परिसर पर हमला किया गया। जवाबी कार्रवाई में ईरान ने इजराइल पर जवाबी हमले किए और शनिवार को संघर्ष और तनाव और बढ़ गया। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma