• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Breast cancer, cancer
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 अक्टूबर 2017 (22:40 IST)

स्तन कैंसर का जल्द पता लगाने की नई तकनीक

स्तन कैंसर का जल्द पता लगाने की नई तकनीक - Breast cancer, cancer
नई दिल्ली। भारत में स्तन कैंसर के बढ़ते मामलों के बीच पिछले कुछ समय में चिकित्सा विज्ञान में नए प्रयोगों के साथ इस रोग की पहचान और इसके उपचार में बेहद प्रगति हुई है। इसी श्रेणी में एक निजी कंपनी ने ऐसी मशीन बनाने का दावा किया है जिससे परंपरागत मैमोग्राफी की तुलना में अधिक सरल तरीके से रोग की पहचान की जा सकती है।
 
हेल्थकेयर टेक्नोलॉजीस और अन्य तकनीकी उत्पाद बनाने वाली फ्यूजीफिल्म इंडिया ने 50 माइक्रॉन 3डी मैमोग्राफी मशीन का विकास किया है और 50 संस्थानों में इस मशीन को लगाया है। कंपनी ने दावा किया है कि ये स्तन कैंसर की पहचान करने वाली उन्नत मशीनें हैं और इससे महिलाओं में शुरूआती अवस्था में ब्रेस्ट कैंसर की पहचान संभव है। 
 
कंपनी ने बताया कि फ्यूजीफिल्म की एडवांस्ड टोमोसिंथेसिस तकनीक ब्रेस्ट की आंतरिक संरचना को दर्शाती है और इस तरह के कैंसर की पहचान करना मैमोग्राफी की तुलना में सरल हो जाता है। फ्यूजीफिल्म इंडिया के मेडिकल विभाग के प्रमुख चंद्रशेखर सिब्बल के हवाले से कहा गया कि कैंसर की पहचान शुरुआती अवस्था में ही कर ली जाए, तो यह आधी लड़ाई जीत लेने की तरह है। 
 
शुरुआती अवस्था में ही कैंसर का पता चल जाने से उसके उपचार और रोगी के लंबे समय तक जीने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर महीना ‘स्तन कैंसर जागरुकता दिवस’ के तौर पर मनाया जाता है और इस लिहाज से इस नई तकनीक की बात करना और अधिक प्रासंगिक हो जाता है।
 
उन्होंने कहा कि उनकी मशीनों में थर्मल इमेजेज पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का भी इस्तेमाल किया जाता है, ताकि ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती अवस्था में पहचान करना संभव हो पाए। 50 माइक्रॉन पिक्सेल रिजाल्युशन और अन्य उन्नत तकनीकी सुविधाएं इस प्रणाली को दूसरों से अलग बनाती हैं। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
सरकार ने दी 30 लाख से अधिक करदाताओं को राहत