शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cancer Charity Program, Kolkata
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (22:50 IST)

कैंसर चैरिटी कार्यक्रम में करेंगे मदद भारतीय क्रिकेटर

कैंसर चैरिटी कार्यक्रम में करेंगे मदद भारतीय क्रिकेटर - Cancer Charity Program, Kolkata
कोलकाता। मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर समेत कई स्टार क्रिकेटर 18 नवंबर को कैंसर से पीड़ित वंचित बच्चों के लिए फंड इकट्ठा करने में मदद करेंगे।
 
इसमें सहायता करने वाले अन्य खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी, रवि शास्त्री, सौरव गांगुली, झूलन गोस्वामी, मिताली राज, लिएंडर पेस और कृष्णामचारी श्रीकांत होंगे।
 
‘लीजेंड्स फॉर होप’ नाम के इस कार्यकम का आयोजन कलकत्ता क्रिकेट और फुटबॉल क्लब (सीसी एवं एफसी) द्वारा किया जाएगा और इससे मिलने वाली राशि यहां टाटा मेडिकल सेंटर में कैंसर से पीड़ित वंचित बच्चों के उपचार के लिए इस्तेमाल की जाएगी।
 
इस मौके पर बीते समय के पूर्व क्रिकेटर सीडी गोपीनाथ और माधव आप्टे भी मौजूद होंगे। सीसी एवं एफसी के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरूण लाल ने इस मौके पर कहा, ‘यह हम सभी के लिए गर्व की बात है क्योंकि हम अपने क्लब के 225 वर्षों का जश्न मना रहे हैं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैं खुद कैंसर पीड़ित रह चुका हूं, मैं टाटा मेडिकल सेंटर का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने कैंसर पीड़ितों के लिए देखभाल और उपचार के लिए इतने प्रयास किए हैं। इस जागरूकता अभियान का हिस्सा होना सम्मान की बात है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
डोपिंग टेस्ट में पकड़ा गया एक भारतीय क्रिकेटर