सस्ता Redmi A4 5G लॉन्च, 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन
Redmi A4 price in india : रेडमी ने भारत में रेडमी A4 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला ये दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन है। रेडमी A4 5G में 50MP का AI कैमरा दिया गया है। रेडमी A4 5G को 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। कंपनी लॉन्चिंग ऑफर में स्मार्टफोन पर 2,500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। स्मार्टफोन की बिक्री 27 नवंबर से शुरू होगी।
रेडमी A4 5G एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसके साथ 2 साल की OS अपग्रेडेशन मिलता है। इसे एंड्रॉयड 16 पर अपडेट किया जा सकता है। मोबाइल HyperOS पर काम करता है। इसके साथ 4 साल की सिक्योरिटी अपडेट भी मिलती है। रेडमी A4 में 5160mAh की बैटरी दी गई है। बैटरी को जल्दी चार्ज करने के लिए 18वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी गई है।
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए मोबाइल के बैक पैनल पर LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें F/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और AI लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में F/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। दोनों कैमरे से 1080P/30FPS वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।
रेडमी A4 5G में 6.68-इंच की 1640x720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन है, जो LCD पैनल पर बनी है। डिस्प्ले 240हर्ट्ज टच सेंपलिंग रेट के साथ 120हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। इसके साथ ब्लू लाइट आई प्रोटेक्श भी मिलता है।