रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Bose, Shashtri and Amitabh are from same family
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 दिसंबर 2017 (09:43 IST)

एक ही परिवार से हैं अमिताभ, शास्त्री और बोस...

Subhash Chandra Bose
एक शोध में दावा किया गया है कि अमिताभ बच्चन, सुभाष चंद्र बोस और लाल बहादुर शास्त्री एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं। यह शोध ऐतिहासिक और वंशावली कार्यों के आनुवांशिक विश्लेषण के आधार पर किया गया है। 
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ग्लोबल रिसर्चर्स की एक टीम ने यह पता लगाया कि अमिताभ बच्चन, भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और स्वतंत्रता सैनानी सुभाष चंद्र बोस आपस में रिश्तेदार हो सकते हैं। ये तीनों दिग्गज कई सौ सालों से एक ही परिवार के वंशज हो सकते हैं।
 
शोध के अनुसार ऐसा माना जाता है कि कन्नौज से पांच कुलीन कायस्थ करीब एक हजार साल पहले बंगाल में जाकर बस गए थे। इन लोगों को बाद में घोष, मित्रा, दत्ता, गुहा और बोस से पहचाना जाने लगा। इतना ही नहीं इन कुलीन कयास्थ के साथ-साथ पांच ब्राह्मण भी बंगाल में बस गए थे जो कि मुखर्जी और बनर्जी जैसी जातियों से जाने जाने लगे।
 
अगर बंगाल के बोस और उत्तर प्रदेश के श्रीवास्तव की बात करें तो दोनों को एक ही परिवार का समझा जाता है। इसी कारण अमिताभ बच्चन, पूर्व प्रधानमंत्री और सुभाष चंद्र बोस के बीच दूर की रिश्तेदारी मानी जा सकती है।
ये भी पढ़ें
हवाई में शीत युद्ध के बाद पहली बार हमले का सायरन बजा