सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Hawai Begins Testing Nuclear Sirens for the First Time Since the Cold War
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 दिसंबर 2017 (10:00 IST)

हवाई में शीत युद्ध के बाद पहली बार हमले का सायरन बजा

हवाई में शीत युद्ध के बाद पहली बार हमले का सायरन बजा - Hawai Begins Testing Nuclear Sirens for the First Time Since the Cold War
होनोलूलू। अमेरिका के हवाई राज्य में शीत युद्ध की समाप्ति के बाद शनिवार को पहली बार सायरन बजा। उत्तर कोरिया की ओर से संभावित परमाणु हमले की स्थिति में पर्यटकों और नागरिकों को तैयार करने की कोशिश में यह सायरन बजाया गया।
 
हवाई के आपातकालीन प्रबंधन अधिकारियों ने बताया कि यह राज्य पहला है जहां शीत युद्ध के काल की चेतावनी प्रणाली का फिर से इस्तेमाल किया गया।
 
सूनामी और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के लिए धीमे अलर्ट का टेस्ट करने के बाद एक मिनट के लिए सायरन बजा। हवाई के नागरिक सूनामी और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के लिए सायरन सुनने के आदी हैं।
 
गवर्नर डेविड आइगे ने इस सप्ताह कहा था, 'मेरा मानना है कि यह जरुरी है कि हम हर आपदा के लिए तैयार रहें।' (भाषा)
चित्र सौजन्य : सोशल मीडिया 
ये भी पढ़ें
यूपी में चला योगी का जादू, इन वजहों से यहां भाजपा को मिली बड़ी सफलता...