गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal, Private Hospital License
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (00:46 IST)

निजी अस्पतालों की खुली लूट, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : केजरीवाल

निजी अस्पतालों की खुली लूट, लापरवाही बर्दाश्त नहीं : केजरीवाल - Arvind Kejriwal, Private Hospital License
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार निजी अस्पतालों द्वारा ‘खुली लूट और आपराधिक लापरवाही’ को बर्दाश्त नहीं करेगी। शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द किए जाने के कुछ देर बाद उन्होंने यह बात कही। केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों क्षेत्रों को लेकर ‘बहुत संवेदनशील’ है।
 
 
दिल्ली सरकार ने कथित चिकित्सकीय लापरवाही को लेकर शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। शहर के इस प्रतिष्ठित अस्पताल के खिलाफ जुड़वां बच्चों सहित अन्य मामलों में कथित चिकित्सकीय लापरवाही को लेकर कार्रवाई की गई है। जुड़वां बच्चों के मामले में मृत घोषित किए गए बच्चों में से एक जीवित पाया गया था।
 
केजरीवाल ने ट्वीट किया, हम हालांकि निजी अस्पतालों के दैनिक कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करना चाहते हैं फिर भी किसी अस्पताल की खुली लूट या आपराधिक लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हम ऐसे मामलों में कठोर फैसले लेने से नहीं हिचकेंगे।
 
 
इससे पहले संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम बहुत संवेदनशील हैं। हमने शिक्षा से संबंधित सरकारी क्षेत्र में अच्छे कार्य किए और निजी स्कूलों को मनमाने ढंग से फी का ढांचा तैयार करने से रोका। उसी प्रकार सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अच्छा काम कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'ताजमहल' का 500 मीटर दायरा निर्माण निषेध घोषित