• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Sharad Yadav disqualification from RS illegal: Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 6 दिसंबर 2017 (14:22 IST)

शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता रद्द, केजरीवाल नाराज

शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता रद्द, केजरीवाल नाराज - Sharad Yadav disqualification from RS illegal: Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने के फैसले को असंवैधानिक बताया है।
 
केजरीवाल ने आज इसे राजनीतिक बदले की भावना से किया गया फैसला बताते हुए यादव की संसद सदस्यता बहाल करने की मांग की।
 
उल्लेखनीय है कि राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने सोमवार को जदयू के सांसद शरद यादव और अली अनवर को पार्टी विरोधी गतिविधयों में शामिल होने के आरोप में सदन की सदस्यता से अयोग्य करार दिया था। नायडू ने राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता आर सी पी सिंह की अर्जी पर यह फैसला दिया है।
 
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि शरद यादव जी को अयोग्य घोषित करना बिल्कुल गैरकानूनी और असंवैधानिक है। यह राजनीतिक बदला है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि उन्हें अयोग्य घोषित करने का फैसला वापस लिया जाए। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
नरेन्द्र मोदी को सिब्बल ने थमाया बड़ा चुनावी मुद्दा, कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका