• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Arvind Kejriwal Anshu Prakash
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 19 अप्रैल 2018 (23:46 IST)

अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव से पूछताछ

अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव से पूछताछ - Arvind Kejriwal Anshu Prakash
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से फरवरी में हुई कथित मारपीट के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार से पूछताछ की गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इससे पहले पुलिस ने दावा किया था कि केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वीके जैन से पूछताछ की गई, लेकिन बाद में स्पष्टीकरण दिया गया कि सिविल लाइंस पुलिस थाने में कुमार से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी की रात केजरीवाल के आवास पर दिल्ली के मुख्य सचिव पर कथित हमले के मामले में कुमार से पूछताछ की गई। वे दोपहर दो बजे पुलिस थाने पहुंचे और उनसे शाम 5 बजे तक पूछताछ हुई।

जब कथित घटना हुई थी उस वक्त कुमार वहां मौजूद थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान उन्होंने सहयोग नहीं किया, लेकिन हम उनसे कुछ सूचनाएं प्राप्त करने में सफल रहे। यह सामने आया है कि समूचे घटनाक्रम में उनकी प्रमुख भूमिका थी।

अधिकारी ने बताया कि कुमार को पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है। पुलिस ‘आप’ से जुड़े विवेक कुमार से भी पूछताछ कर सकती है। आम आदमी पार्टी (आप) के उन 11 विधायकों से पुलिस पहले ही पूछताछ कर चुकी है जो उस बैठक में मुख्यमंत्री आवास में मौजूद थे जिसमें प्रकाश पर कथित हमला हुआ था। केजरीवाल, जैन और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी बैठक में मौजूद थे।

बीते 23 फरवरी को एक पुलिस टीम ने सिविल लाइंस इलाके में मुख्यमंत्री के आवास पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला था और हार्ड डिस्क जब्त कर लिया था। हार्ड डिस्क की फॉरेंसिक रिपोर्ट का अभी इंतजार है। मुख्य सचिव प्रकाश पर कथित हमले के बाद दिल्ली सरकार और इसकी नौकरशाही के बीच बड़ा टकराव पैदा हो गया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नकदी संकट : अब बैंक संगठनों ने दी आंदोलन की धमकी