इस ट्वीट में एक वीडियो भी पोस्ट है जिसमें एक छोटा बच्चा पलंग से 'लैंडिंग' के लिए तकियों से खास इंतजाम करता दिखता है। बच्चे की चतुरता से प्रभावित महिन्द्रा ने यहां तक कहा कि वे उसे हायर करना पसंद करेंगे।

आनंद महिंद्रा वीडियो के साथ आनंद महिन्द्रा ने लिखा- 'ओके, कॉलेज पूरा करने के बाद मैं इस बच्चे को हायर करने के लिए एक अग्रिम कॉन्ट्रेक्ट करना चाहता हूं। वह हमारे सभी प्रॉजेक्ट्स की सॉफ्ट लैंडिंग सुनिश्चित करेगा। लिटिल जीनियस.. आनंद महिन्द्रा ने पिछले दिनों हरियाणा में जींद की पटियाला चौक पर जूते-चप्पलों की मरम्मत करने वाले नरसी राम को नया 'जख्मी जूतों का अस्पताल' तोहफे में दिया था।