• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 people died in building collapse in north-east Delhi
Last Updated : गुरुवार, 21 मार्च 2024 (09:15 IST)

उत्तर पूर्व दिल्ली में इमारत ढहने से 2 लोगों की मौत, 1 घायल

जींस कारखाने में हुआ हादसा

उत्तर पूर्व दिल्ली में इमारत ढहने से 2 लोगों की मौत, 1 घायल - 2 people died in building collapse in north-east Delhi
building collapse in Delhi: उत्तर-पूर्व दिल्ली के वेलकम इलाके में एक इमारत ढह जाने से एक जींस कारखाने के 2 कर्मचारियों की मौत हो गई, वहीं 1 अन्य घायल हो गया। पुलिस ने नई दिल्ली में यह जानकारी दी। जींस कारखाने के तीनों कर्मचारी 2 मंजिला इमारत के भूतल पर काम कर रहे थे।
 
पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) जॉय टिर्की ने बताया कि देर रात 2.16 बजे 2 मंजिला इमारत के गिर जाने की सूचना मिली। यह एक पुरानी इमारत थी। उन्होंने कहा कि इस भवन की पहली मंजिल खाली थी और भूतल पर जींस का कपड़ा काटने का काम हो रहा था।

 
मलबे में दबे 3 कर्मचारियों को बाहर निकाला : एक अन्य अधिकारी ने कहा कि मलबे में दबे 3 कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनमें से 2 को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों की पहचान अरशद (30) और तौहीद (20) के रूप में की गई है।
 
घायल रेहान (22) का इलाज जीटीबी अस्पताल में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इमारत के मालिक की पहचान शाहिद के रूप में की गई है। उसका पता लगाने के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने कहा कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
रविवार 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक, RBI ने जारी किए निर्देश