15 जनवरी : सरकार और किसानों के बीच 9वें दौर की बातचीत समेत इन खबरों पर रहेगी सबकी नजर
नई दिल्ली। सरकार और किसानों के बीच 9वें दौर की बातचीत, भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट समेत इन खबरों पर शुक्रवार, 15 जनवरी को रहेगी सबकी नजर...
08:44 AM, 15th Jan
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को सेना दिवस के अवसर पर देश के सैनिकों को बधाई दी और कहा कि सशक्त, साहसी और संकल्पबद्ध सेना ने हमेशा राष्ट्र का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसान नेता आज सरकार के साथ नौवें दौर की वार्ता में भाग लेंगे, लेकिन उन्हें इस बातचीत से ज्यादा उम्मीद नहीं है, क्योंकि वे विवादित कानूनों को वापस लिए जाने से कम पर नहीं मानेंगे।
भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच से टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर टेस्ट क्रिकेट में पर्दापण कर रहे हैं।
दिल्ली की तीनों नगर निगमों के कर्मचारी शुक्रवार को सिविक सेंटर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर तक विरोध मार्च निकालेंगे। उनकी मांग है कि उनका बकाया वेतन जारी किया जाए।